भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वनों में आग है, बिजली भी आसमान में है / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:33, 23 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


वनों में आग है, बिजली भी आसमान में है
तड़प कहीं भी नहीं वह जो मेरे प्राण में है

बिना कहे भी तो आँखों ने कह दिया सब कुछ
सदा से प्यार की भाषा इसी ज़ुबान में है

कभी वे मेरी कभी अपनी तरफ़ देखते हैं
कभी तो तीर है दिल में कभी कमान में है

हरेक शेर था टुकड़ा मेरे दिल का ही, मगर
यही सुना उन्हें कहते, 'नशे की तान में है'

अभी गुलाब की ख़ुशबू भी जी को भाती नहीं
अभी तो कूक ही कोयल की उनके कान में है