भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कबूतर / जितेन्द्र सोनी

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:47, 25 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जितेन्द्र सोनी |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> मुझे नहीं लग…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मुझे नहीं लगता
हमारे पूर्वज
बन्दर थे
क्योंकि वे
अपनी जात के
किसी जीव पर आए
संकट में
हो जाते हैं एक
करते हैं विरोध
नहीं रह सकते
कभी चुप
हमारे पूर्वज तो थे
कबूतर
तभी तो
समाज में किसी इंसान पर
जुल्म और अन्याय होता देखकर
लगा लेते हैं जुबान पर ताला
कहीं मुसीबत न पड़ जाए
हमारे गले
नहीं करते हैं कुछ भी
बने रहते हैं अनजान
सबकुछ देखकर भी
क्योंकि हमने सीख लिया है
कबूतर की तरह
मुसीबत की घड़ियों में
आँखे मींच लेना !