Last modified on 12 जुलाई 2007, at 22:41

पत्नी के लिए-1 / भारत यायावर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:41, 12 जुलाई 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भारत यायावर |संग्रह=हाल-बेहाल / भारत यायावर }} तुम आग के ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


तुम आग के कितनी करीब हो

आँच में तपता

तुम्हारा ताम्बई चेहरा

दप-दप कर रहा है


मैं तुम्हें रोटी सेंकते देखता हूँ

और ललाट पर

छलछलाती पसीने की बूँदें

इन बूँदों को

तुम रोज परोसती हो

इसी से

प्यार से

बँधा है जीवन


(रचनाकाल :1990)