Last modified on 12 जुलाई 2007, at 22:53

पत्नी के लिए-3 / भारत यायावर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:53, 12 जुलाई 2007 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


दो प्यारे और भोले और निश्छल

बच्चों के बीच

सोई हुई है

गहरी नींद में

मेरे बेटों की माँ

मध्यरात्रि में

मैं उसके पास नहीं जाता

उसे नहीं जगाता

बस देखता भर हूँ

और एक मौन स्मिति

होंठों पर खिल उठती है


यह वही तो है जो दिन भर

फिरकी की तरह

बच्चों के साथ

घर-गृहस्थी में नाचती रहती है

मुझे भी बच्चे की तरह पालती है


दिन भर चैन से न बैठने वाली

कितनी शान्त और गहरी नींद में है

एक मिठास लिए

मेरा मन होता है

रात भर जागकर

उसे इसी मुद्रा में

देखता रहूँ


(रचनाकाल:1990)