भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फूलों के देश में / भारत यायावर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:27, 12 जुलाई 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भारत यायावर |संग्रह=हाल-बेहाल / भारत यायावर }} रहती थी ए...)
रहती थी एक परी फूलों के देश में । सात समंदर
पार का एक राक्षस उठा ले गया एक बार और
देश के फूल उदास हो गए ।
बचपन में माँ सुनाती थी कहानी । सपने में कौंधता है
बचपन । जब-तब । बचपन में वह कहानी कौंधती है
जब-तब ।
फूल उदास हैं अब भी । देश उदास है । आदमी उदास है ।
सब कुछ उदास है सपने में । सपने के बाहर मैं उदास हूँ ।
ख़ुशी किसने छीन ली है?
मन में कौंधता है राक्षस । उसके पंजों में रोती है परी ।
मैं अनवरत अपनी उदासी के खिलाफ़ लड़ रहा हूँ ।
लड़ रहा हूँ राक्षस के खिलाफ़ । परी की मुक्ति मेरे लिए फूलों की
हँसी है । मेरी मुक्ति है ।
(रचनाकाल:1981)