भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक पुराने दुख ने पूछा / शिशुपाल सिंह 'निर्धन'
Kavita Kosh से
डा० जगदीश व्योम (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:06, 28 अगस्त 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= शिशुपाल सिंह 'निर्धन' }} {{KKCatGeet}} <poem> एक पुराने दुख न…)
एक पुराने दुख ने पूछा
क्या तुम अभी वहीं रहते हो ?
उत्तर दिया, चले मत आना
मैंने वह घर बदल दिया है ।