भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घर के फूल / रमेश तैलंग
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:29, 5 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |संग्रह=इक्यावन बालगीत / रमेश तैलंग }}…)
बाग़ के फूल-
गुलाब, जूही
हम हैं घर के फूल ।
गूँजे हमारी जब किलकारी
ख़ुशियाँ हम पर जाएँ वारी
दुखड़े जाएँ ।
जग के भूल
हम हैं घर के फूल ।
हम न चाहें जहान की दौलत
बस, थोड़ा सा प्यार मोहब्बत
मिल जाए तो
कर लें कबूल
हम हैं घर के फूल ।