भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बड़े हुए गुड्डू / रमेश तैलंग
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:53, 6 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |संग्रह=इक्यावन बालगीत / रमेश तैलंग }}…)
छोड़ के अम्माँ की गोदी-कैंयाँ ।
बड़े हुए गुड्डू, चलें पाँ-पाँ पैंयाँ ।
तीन चका की
लकड़ी की गाड़ी
लेकर घूमें
अगाड़ी-पिछाड़ी
पत्ते-सी काँपें दो छोटी-छोटी बैंयाँ ।
चलते-चलते पग
डगमग होवें,
ख़ुश होके किलकें,
रूठे तो रोवें,
घड़ी-घड़ी अम्मा लेवें बलैयाँ ।
बड़े हुए गुड्डू, चलें पाँ-पाँ पैंयाँ ।