भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जामुन रसीले / रमेश तैलंग

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:14, 6 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |संग्रह=इक्यावन बालगीत / रमेश तैलंग }}…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जामुन रसीले
र्स के भरे ।
रस के भरे-
हाँ रस के भरे ।

थोड़े से खट्टे,
थोड़े से मीठे,
पेड़ से टपके
टूट के नीचे,
     जामुन रसीले
     रस के भरे ।

केले के पत्तों पर
ऐसे विराजे,
सिंहासन पर बैठे
जैसे महाराजे,
     जामुन रसीले
     रस के भरे ।

मन से जो खाए,
ख़ुश हो के जाए,
नमकीन, नमकीन-सा
स्वाद पाए,
     जामुन रसीले
     रस के भरे ।
     रस के भरे-
     हाँ, रस के भरे ।