भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरी झोली में / रमेश तैलंग
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:21, 6 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |संग्रह=इक्यावन बालगीत / रमेश तैलंग }}…)
मेरी झोली में सपने ही सपने भरे
ले-ले आ कर वही
जिसका भी जी करे ।
एक सपना है फूलों की बस्ती का,
एक सपना है
बस मौज़-मस्ती का,
मुफ़्त की चीज़ है
फिर कोई क्यों डरे ?
एक सपना है
रिमझिम फुहारों का
एक सपना है
झिलमिल सितारों का
एक सपना जो
भूखे का पेट भरे ।
ले-ले कर वही
जिसका भी जी करे ।