भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल्ली की बस / रमेश तैलंग
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:04, 7 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |संग्रह=इक्यावन बालगीत / रमेश तैलंग }}…)
दिल्ली की बस है ये
दिल्ली की बस ।
रुक-रुक-रुक कहो
मगर फिर भी न रुकती ।
चढ़ने से पहले
लड़नी पड़ती कुश्ती ।
तब जाकर अन्दर
घुस पाते हैं बस ।
मरज़ी की मालिक है
आती है ’लेट’ ।
पीछे का हो चाहे
आगे का ’गेट’ ।
भरा हुआ रहता है
ख़ूब ठसा-ठस ।
गिरो-पड़ो, लड़ो-मरो
पर इसको क्या ।
रूठे तो लगवाती
सबसे धक्का ।
और कभी ’ट्रैफ़िक’ में
जाती है फँस ।