भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रुह जब बे लिबास होती है / रोशन लाल 'रौशन'

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:32, 7 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोशन लाल 'रौशन' |संग्रह=समय संवाद करना चाहता है / …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रुह जब बे-लिबास होती है
नग्नता देह-देह रोती है

ज़िन्दगी मौत के मरुथल के
वासनाओं के बीज बोती है

दिल में कुछ और शब्द होते हैं
लब पे कुछ और बात होती है

मूल्य बाज़ार में भटकते हैं
चेतना सूलियों पे सोती है

मेरी आँखों गिरे तो पानी है
तेरी आँखों का अश्क मोती है