भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़मीं को रख सकोगे यूँ बचाकर / माधव मधुकर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:52, 9 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माधव मधुकर |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <Poem> ज़मीं को रख सको…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़मीं को रख सकोगे यूँ बचाकर,
समुन्दर को नदी कर दो घटाकर ।

शरारे हैं, ये भड़केंगे यक़ीनन,
कहाँ तक रख सकोगे तुम दबाकर ।

जो बातें अम्न की आए थे करने,
गए वो जंग का जज़्बा जगाकर ।

लहू है, खोल देगा भेद सारा,
न निकलो तुम हथेली पर रचाकर ।

समय एक दिन बता देगा कि क्या हो ?
न आँको इस तरफ़ ख़ुद को बढ़ाकर ।

इरादे चाल से हम जान लेंगे
भले निकलो मुखौटों को लगाकर ।

ये भूखे लूट लेंगे दाना-दाना,
गोदामों में न तुम रखो छुपाकर ।

ज़माने ने अगर हमको सताया,
हम रख देंगे दुश्मन को मिटाकर ।

नए युग के निराले गीत गाओ,
पुराने साज अब रख दो उठा कर ।