Last modified on 19 सितम्बर 2007, at 14:35

आज तो पूनो मचल पड़ी / गुलाब खंडेलवाल

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:35, 19 सितम्बर 2007 का अवतरण

आज तो पूनो मचल पड़ी

अलकों में मुक्ताहल भरके

भाल बीच शशि बेंदी भर के

हँसी सिंगार सोलहों करके

नभ पर खड़ी खड़ी

फूलों ने की हँसी ठिठोली

किसे रिझाने चातकी बोली

वह न लाज से हिली न डोली

भू में गड़ी गड़ी

चंदन चर्चित अंग सुहावन

झिलमिल स्वर्नांचल मन भावन

चम्पक वर्ण, कपोल लुभावन

आँखें बड़ी बड़ी

आज तो पूनो मचल पड़ी