भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साहस का नेपथ्य / रजनी अनुरागी
Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:51, 17 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= रजनी अनुरागी |संग्रह= बिना किसी भूमिका के }} <Poem> औ…)
औरत डरती है बात करने से
कहीं वाचाल न समझ ली जाए
औरत डरती है चुप रहने से
कहीं मूर्ख न समझ ली जाए
औरत डरती है हर अपने से
कहीं दुश्मन न निकल जाए
औरत डरती है हर बेगाने से
कहीं ‘अपना’ न कह दिया जाए
औरत डरती है हंसने से
कहीं बेहया न समझ ली जाए
औरत डरती है चीखने से
कहीं बद्ज़बान न समझ ली जाए
औरत डरती है
क्योंकि उसे मालूम नहीं है
कि ये सब उसे चुप कराने के तरीके हैं
और जिस घड़ी उसे ये बात समझ आती है
उसके साहस की शुरुआत हो जाती है