भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अंतिम मोती भी रूठ गया / रजनी अनुरागी
Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:47, 17 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= रजनी अनुरागी |संग्रह= बिना किसी भूमिका के }} <Poem> क…)
कुछ मोती चुने थे मैंने
पिरोई थी खूबसूरत सी लड़ी एक
एक-एक को परखा था मैंने
पर क्या सचमुच परख पाई थी?
इस वक्त की आँच में
कुछ फिसल गए, कुछ दरक गए
कुछ झुलस गए, कुछ हुलस गए
कुछ मेरी ही आभा से
कुछ और ही ज्यादा चमक गए
रम गए अपनी ही दुनिया में
काफिला जो साथ था
न जाने कहाँ छूट गया
लगाता है मेरे तागे का
अंतिम मोती भी रूठ गया