Last modified on 18 सितम्बर 2011, at 02:44

चकई के चकदुम / रमेश तैलंग

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:44, 18 सितम्बर 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चकई के चकदुम, चकई के चकदुम ।
गाँव की मड़ैया, साथ रहें हम-तुम ।

चकई के चकदुम, चकई के चकदुम ।
ग्वाले की गैया, दूध पिएँ हम-तुम ।

चकई के चकदुम, चकई के चकदुम ।
काग़ज़ की नैया, पार करें हम-तुम ।

चकई के चकदुम, चकई के चकदुम ।
फुलवा की बगिया, फूल चुनें हम-तुम ।

चकई के चकदुम, चकई के चकदुम ।
खेल ख़तम भैया, आओ चलें हम-तुम ।