भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उड़ा कबूतर / रमेश तैलंग
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:20, 22 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |संग्रह=उड़न खटोले आ / रमेश तैलंग }} {{KKCa…)
में...में बकरी मटक-मटक
चली तो रस्ता गई भटक ।
ब-ब-बचाओ ! गले में उसके-
बोली निकली अटक-अटक ।
००
टिक-टिक घोड़ा टिम्मक-टिम ।
चलता डिम्मक-डिम्मक डिम ।
जिसने छोड़ी ज़रा लगाम ।
धरती पर आ गिरा धड़ाम ।
००
उड़ा कबूतर, ऊपर-ऊपर !
कित्ते ऊपर ? इत्ते ऊपर ।
नीचे कब तक आएगा ?
उड़कर जब थक जाएगा।