भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फासले कुछ कम हुए हैं /वीरेन्द्र खरे 'अकेला'

Kavita Kosh से
Tanvir Qazee (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:38, 23 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन्द्र खरे 'अकेला' |संग्रह=शेष बची चौथाई रा…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फ़ासले कुछ कम हुए हैं
वो ज़रा से नम हुए हैं

प्यार के दो लफ़्ज़ तेरे
ज़ख़्म पर मरहम हुए हैं

साथ छोड़ा है ख़ुशी ने
दर्द अब हमदम हुए हैं

इश्क़ में देखा है मैंने
शोले भी शबनम हुए हैं

दो क़दम मंज़िल रही है
और हम बेदम हुए हैं