भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माँ की स्मृति में / भुवनेश्वर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:59, 9 अक्टूबर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भुवनेश्वर |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <Poem> यह टूटी-फूटी जीर्ण …)
यह टूटी-फूटी जीर्ण अँगीठी,
मेरे शैशव की स्मृति है,
यह जो निज सूनेपन में,
उपहासित रीती-रीती है।
आज न तेरे उर में अगनी,
और न मेरे उर में आशा,
बने हुए हैं हम-तुम दोनों,
किस बीते युग की परिभाषा।