भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

झील / मधुप मोहता

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:18, 11 अक्टूबर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुप मोहता |संग्रह=समय, सपना और तुम ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कुछ ऐसे आती है तुम्हारी याद
जैसे झील के उस पार वह नाव
दिखती तो है,
पर बारिश की बूंदों से सहमकर,
ठहर जाती हो।

मैं करता हूं इंतज़ार।
अक्सर, छू जाती है
परछाईं तुम्हारी मुझे,
पर सूरज के डर से जैसे,
गुलाबी अंधेरों में छिप जाती हो।

मैं तरसा हूं अक्सर तुम्हारी
आवाज़ के लिए,
पर सो जाता हूं,
तुम, मेरे सपनों में गुनगुनाती हो।