भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
होश / मधुप मोहता
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:32, 11 अक्टूबर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुप मोहता |संग्रह=समय, सपना और तुम ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
होश की बात मत किया कीजै
होश की बात करना वहशत है।
रोशनी ख़्वाब है बस अंधों का
आंखवालों के लिए दहशत है।
रोज़ मर-मर के जी रहे हैं मगर,
और जीने की अभी हसरत है।
बोझ है पर उठाए फिरते हैं
ज़िंदगी क्या हसीन ज़हमत है।