भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

समय की लगाम / पद्मजा शर्मा

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:28, 2 नवम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्मजा शर्मा |संग्रह=सदी के पार / पद...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


चाल देखकर लगता है, मंजिल आने को है
सुहाना समय ठहरता था कभी
जाने को है
जब से पता चला
जाने वाले हो तुम
बढ़ गया है मेरा आना एकाएक

बिछुड़ना है तय
इसी से मिलना चाहती हूँ और अधिक

मैं हँसना चाहती हूँ तब तक
जब तक आँखों में न आ जाएँ आँसू

करना चाहती हूँ तुम से ढेरों बातें
यूँ देखा जाये तो बात कुछ नहीं

समय की लगाम छूटने वाली है हाथ से
इस डर से
मेरी पकड़ हो रही है मज़बूत

जबकि तय है
समय निकल जायेगा आगे
मै रह जाऊँगी पीछे
बहुत पीछे
किसी दिन।