Last modified on 7 नवम्बर 2011, at 15:20

बहुतायत की आँधी में / निशान्त

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:20, 7 नवम्बर 2011 का अवतरण (बहुतायत की आँधी में / निशांत का नाम बदलकर बहुतायत की आँधी में / निशान्त कर दिया गया है)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जवानी की दहलीज़ पर
खिंचाई थी जो फ़ोटो
किसी तरह
सुरक्षित है आज भी घर में

लेकिन शेष जो सैंकड़ों
खिंचाई गईं आज तक
बची नहीं एक भी
बहुतायत की आँधी में

उड़ गईं सब
यही क्यों
कितनी ही तो
अच्छी चीज़ें थीं घर में
मसलन क़िताबें
पत्रिकाएँ
डायरियाँ
चिट्ठियाँ
जिन्हें संभाल नहीं पाए हम

यह तो कहानी है एक घर की
मुझे लगता है
देश
और
देश के बाहर भी
दुहराई जा रही है
यह कहानी
हर कहीं ।