भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शब्दों के स्थापत्य के पार / विमलेश त्रिपाठी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:23, 11 नवम्बर 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शब्दों के स्थापत्य के पार हर शाम
घर की खपरैल से उठती हुई एक उदास कराह है

एक फाग है भूली बिसरी
एक सिनरैनी है होते होते थम गई
विदेसिया नाच है पृथ्वी की कोख में कहीं गुम गया
और मैं हूँ एक दिन चला आया नादान
रोआईन-पराईन आँखों से दूर
यहाँ इतनी दूर एक बीहड़ में

शब्दों के स्थापत्य के पार
बेबसी के अर्थों से जूझती एक बेबसी है
सवाल हैं कुछ हर बार मेरे सामने खड़े
समय है अपने असंख्य रंगों के साथ
मुझे हर ओर से बांधता
और झकझोरता
कई चीख़ें हैं असहाय मुझे आवाज़ देती
हाथ से लगातार सरकते जा रहे
मासूम सपने हैं कुछ

शब्दों के स्थापत्य के पार
कुछ और शब्द हैं
अपने नंगेपन में बिलकुल नंगे
कुछ अधूरे वाक्य
स्मृतियों के खण्ड-चित्र की तरह

शब्दों के स्थापत्य के पार
कहीं एक अवधूत कोशिश है
आदमी के भीतर डूबते ताप को बचाने की
और एक लम्बी कविता है
युद्ध की शपथ और हथियारों से लैस
मेरे जन्म के साथ चलती हुई
निरन्तर और अथक ।