भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अँधेरे में एक आवाज़ / विमलेश त्रिपाठी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:16, 12 नवम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमलेश त्रिपाठी |संग्रह=हम बचे रहे...' के साथ नया पन्ना बनाया)
अँध्ेरे में एक आवाज है
अँध्ेरे को
रह-रह कर बेध्ती
अँध्ेरे में तुम हो
अँध्ेरे से लड़ती
तुम्हारे होने को
झंकझोरता हुआ बार-बार
मैं हूँ अँध्ेरे में
हम सभी हैं
अँध्ेरे में
और अँध्ेरे में
अँध्ेरा है
एक आवाज के साथ