भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे जैसी हँसी / पद्मजा शर्मा

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:09, 18 नवम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्मजा शर्मा |संग्रह=सदी के पार / पद...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मुझे इस तरह से मत लेना
जैसे किसी को भी लेते हो
मुझे उस तरह लेना
जिस तरह सिर्फ और सिर्फ
मुझे ही लिया जा सके
जिससे ज़िंदगी को सहज
और बेहतर तरीके से जिया जा सके

मेरी हँसी को उस तरह मत लेना
जिस तरह किसी की भी हँसी को लिया जा सके
क्योंकि मेरे जैसी हँसी
सिर्फ और सिर्फ मेरे ही पास है
यह तुम्हारे लिए है
इसलिए मेरे लिए बहुत ख़ास है

ये जो हँसते-हँसते आ जाते हैं मेरी आँखों में आँसू
इनको सिर्फ आँसू मत समझना
ये हृदय को चीरकर निकले शब्द ही हैं
तुम देख ही रहे होे कैसे सूख रहे हैं
धीरे-धीरे इनके अर्थ पर रहे हैं
इसलिए मेरे आँसुओं को वैसे मत लेना
जैसे किसी के भी आँसुओं को लेते हो
क्योंकि ये प्रेम के आँसू हैं
तुम्हें हो न हो
और मुझे तुमसे प्रेम हैं