भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तय है एक दिन / पद्मजा शर्मा

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:34, 18 नवम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्मजा शर्मा |संग्रह=सदी के पार / पद...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मैं कब से कह रहा हूँ
तुम कब तक रहोगी चुप
तुम्हें भी कहना पड़ेगा
प्रेम से
एक दिन देख लेना
प्रेम

मैं तुम तक आने के लिए
कब से चल रहा हूँ
तुम कब तक रूक रहोगी
चलना पड़ेगा
प्रेम से
एक दिन देख लेना
जब हो जाएगा तुमको मुझसे
प्रेम

तुम अगर यह सब यूँ ही कहते रहे
तो तय है एक दिन
सुनते-सुनते
मैं भी सुनने लगूंगी तुम्हारी ही तरह
तुम को प्रेम।