भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक अमीर सब्ज़ी / कुमार विकल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:38, 18 सितम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार विकल |संग्रह=निरुपमा दत्त मैं बहुत उदास हूँ }} आल...)
आलू-मटर की सब्ज़ी
ग़रीब पंजाबी की सबसे अमीर सब्ज़ी
ग़रीब आदमी
जब सफ़र पे जाता है
चार पराँठें
और आलू-मटर की सब्ज़ी
ज़रूर साथ ले जाता है
लेकिन जब घर वापस आता है
किसी धर्मशाला
या सराय में खाई हुई
आलू-मटर की सब्ज़ी का स्वाद
अपने साथ ज़रूर वापस लाता है
किन्तु आजकल ज़रूरी नहीं
ग़रीब आदमी सफ़र पे जाए
और
आलू-मटर की सब्ज़ी का स्वाद
घर लौट आए ।