भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इन तुजुर्बो ने ये सिखाया है / सिया सचदेव

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:57, 28 नवम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिया सचदेव }} {{KKCatGhazal}} <poem> इन तुजुर्बो न...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इन तुजुर्बो ने ये सिखाया है
ठोकरे खा के इल्म आया है

क्या हुआ आज कुछ तो बतलाओ
क्यों ये आंसू पलक तक आया है!

दुश्मनों ने तो कुछ लिहाज़ किया
दोस्तों ने बहुत सताया है!

आसमां, ज़िंदगी, जहाँ, हालात
हम को हर एक ने आज़माया है!

अब रुकेंगे तो सिर्फ़ मंजिल पर
सोचकर यह क़दम उठाया है!

ऐ "सिया" हम हैं उस मक़ाम पर आज
धूप है सर पे और न साया है!