भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गीत बनकर मैं मिलूँ / द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:51, 7 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी |संग्र...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गीत बनकर मैं मिलूँ यदि रागिनी बन आ सको तुम।

सो रहा है दिन, गगन की गोद में रजनी जगी है,
झलमलाती नील तारों से जड़ी साड़ी फबी है।
गूँथ कर आकाश-गंगा मोतियों के हार लाई,
पहिन कर रजनी उसे निज वक्ष पर कुछ मुस्कुराई।
चित्र अंकित कर रही धरती सरित के तरल पट पर,
समझ यह अनुचित, समीरण ने हिलाया हाथ सत्वर।
इस मिलन की रात का प्रिय
चित्र बनकर मैं मिलूँ रेखा अगर बन आ सको तुम।

जा रही है रात, आया प्रात कलियाँ मुस्कराईं,
मधुप का गुंजन-निमंत्रन सुन झुकीं कलियाँ, लजाईं।
कान में कुछ कह गया, कह बह गया चुपके समीरण,
रश्मियाँ आईं उतर, भर गाँग कलियों की मगन मन।
झूमती तरु-डालियों ने मधुर मंगल गीत गाए,
धरणि ने स्वागत किया नवयुग्म का, मोती लुटाए।
इस विहँसते प्रात में प्रिय,
फूल बनकर मैं खिलूँ यदि गंध बनकर आ सको तुम।