भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बीच की खाई / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:21, 14 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=मिट्टी बोलती है /...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मारता है वक़्त चोटें, सिर उठाता हूँ
और अपना दर्द सारा भूल जाता हूँ
सिर उठाना दम्भ का सूचक नहीं, भाई
यह इशारा है पटेगी बीच की खाई
आदमी को आदमी के पास लाता हूँ
और अपना दर्द सारा भूल जाता हूँ
संगठन यह वक़्त का पंजा मरोड़ेगा
रूढ़ियों के जंगली नाख़ून तोड़ेगा
आँख पर से अपशकुन तिनका हटाता हूँ
और अपना दर्द सारा भूल जाता हूँ