भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
छबि छाई ऋतुराज की / नाथूराम शर्मा 'शंकर'
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:09, 20 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= नाथूराम शर्मा 'शंकर' }} Category:पद <poem> त...' के साथ नया पन्ना बनाया)
तोरण पताकाधारी उन्नत वितान तने,
बगरी विचित्रता सजावट के साज की ।
प्रेमी कविता के सभ्य सज्जन बिराज रहे,
उलही अनूठी आभा सुकवि-समाज की।
कोष मिला मोद का साहित्य सुरपादप से,
रंजना रिझाबेगी किसे न कहो आज की।
‘शंकर’ युधिष्ठिर की राजधानी देहली में,
मानो मनमानी छबि छाई ऋतुराज की ॥1॥
मान मनमाना मिलता है खल-मण्डल को,
कौन करता है सेवा सज्जन-समाज की।
होके मालामाल मूढ़ मिट्ठू मौज मारते हैं,
लोहू चतुरों को चिन्ता चूंसती है नाज की।
गाजती है गन्दी तुकबन्दी कोरे तुक्कड़ों की,
गूंजती है कविता न कवि-कुल-ताज की।
मानो ढाक फूल हैं न ‘शंकर’ रसाल बौरे,
भूतल पै छूंछी छबि छाई ऋतुराज की ॥2॥