भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

परिवर्तन का कोरस / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:53, 21 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=मिट्टी बोलती है /...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शब्द, अर्थ जब मिलकर आते हैं
एक-एक ग्यारह हो जाते हैं

धुन का हावी होने वाला पन
परदे के पीछे सो जाता है
तब खुलता है अर्थ ज़िन्दगी का
सिंहासन अलाव हो जाता है

हाथों में संकल्प उगाते हैं
शब्द, अर्थ जब मिलकर आते हैं

सन्नाटे की परतें खुलती हैं
नींद टूटती है सम्मोहन की
दुनिया खुली क़िताब नज़र आती
मुट्ठी में ताक़त आती, तन की

परिवर्तन का कोरस गाते हैं
एक-एक ग्यारह हो जाते हैं