भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कविता एक चाकू है / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:16, 23 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=केवल एक प...' के साथ नया पन्ना बनाया)
दर्पण नहीं है वह
जब चाहा देख लिया
अपना चेहरा जा कर
फूल भी नहीं वह कोई
रँगो-बू में जिस की
डूबे ही रहो दिन-रात
कोई खिलौना भी नहीं
चाबी भरते ही चलने लगे
मन बहलाने की ख़ातिर
कविता एक चाकू है
गहरे तक धँसा
आत्मा में—
न मुमकिन रख पाना
जिस को
निकालना
मर जाना निश्चय ।
—
20 अप्रैल 2009