भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भ्रम ही था / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:14, 24 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=हरापन नहीं टूटेग...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मौसम के साथ-साथ बातें करना
था शायद एक बचपना
छूट गया
अब तो ये पिनकुशन, ये पेपरवेट
मेज़ के कलैण्डर को नई-नई डेट
थाली है
इसमें ही गुड्डू की तख़्ती है
अम्मा की रामायन
पत्नी की साड़ी है
गीतों का समझे थे जिसको गहना
जी हाँ ! वह इन्द्रधनुष
चूड़ी-सा टूट गया
छूट गया एक बचपना
सामन्ती रँगों को आँखों में बाँधना
बेमानी लगता है
शहर की हवाओं के भीतर का गाँव
उपले की आँच-सा सुलगता है
भ्रम ही था रूमानी चारण रहना
एक पके फोड़े-सा फूट गया
छूट गया एक बचपना