भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिन अकेले के / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:04, 25 दिसम्बर 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देह पर गहरी खरोंचे मारते
ये दिन अकेले के
अब तुम्हारा दिया मौसम
क्या करें ले के ?

पँख पाकर उड़ गईं
वे पालतू शामें
रँग उतरी दीखती रातें
दोपहर का बोझ
इतना बढ़ गया है अब
याद ही आती नहीं—
वे बुने स्वेटर-सी गई बातें

धूप लौटा कर अँधेरे को
टाँग लेता हूँ जली दीवार पर
रोशनी का चित्र ले-दे के
टूटते तारे सरीखे
दूर पर जब पास के रिश्ते
अब नहीं महसूस होते हैं
धूप के धनवान दिन भी तो
बेसहारों के लिए
कंजूस होते हैं
समय मुझ को, मैं समय को
काटता हूँ साँस ले-ले के