भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दूरियों के पास / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:24, 25 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=हरापन नहीं टूटेग...' के साथ नया पन्ना बनाया)
दूरियों के पास
बैठे रहे हम-तुम
बेवज़ह ही जल-सतह
छू आदतन
एक संजीदा हवा-से
बहे हम-तुम
पास के
ज़िद्दी पहाड़ों की तरह
खुले हैं
आधी किवाड़ों की तरह
कथ्य सारा कह गए
अनकहे हम-तुम
ढहे हम-तुम
दीखते अनढहे हम-तुम
दूरियों के पास