आँगन की कोंपली उँगलियाँ
बढ़ गई होंगी
बहुत सारे दिन गए
बिन गए
पल्लू के पीछे चलना
नन्हें पाँवों का—
छत पर जलना
फिर धीरे-धीरे आकर
मेघों का व्योम में टहलना
दुख-सुख के कितने आमुख
छिन गए, बिन गए
क, ख, ग, पढ़ गई होंगी
उँगलियाँ
बढ़ गई होंगी
आँगन की कोंपली उँगलियाँ
बढ़ गई होंगी
बहुत सारे दिन गए
बिन गए
पल्लू के पीछे चलना
नन्हें पाँवों का—
छत पर जलना
फिर धीरे-धीरे आकर
मेघों का व्योम में टहलना
दुख-सुख के कितने आमुख
छिन गए, बिन गए
क, ख, ग, पढ़ गई होंगी
उँगलियाँ
बढ़ गई होंगी