भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मिट्टी खा गई उसको / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:36, 25 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=हरापन नहीं टूटेग...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कहने को
प्यार बहुत गाढ़ा था
गहने की तरह जिसे गाढ़ा था
बन्धु !
मिट्टी खा गई उसको
आज जब
पाया अकेलापन
ख़ाली घर खुला आँगन
गहने को निकला खोद कर
बन्धु ! इतना खुरदुरा था वह
तबीयत ही न हो पाई
कि रख लें गोद पर
जो न पाया गया हम से
बन्धु !
मिट्टी खा गई उस को
मिट्टी खा गई उस को