भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नदी सूख गई / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:35, 26 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=हरापन नहीं टूटेग...' के साथ नया पन्ना बनाया)
नदी सूख गई
बालुका के संग सीपी, शंख
पड़े हैं जैसे—
घरेलू चिड़ी के-से पंख
प्यास की क्या कहें-सुनें
भूख गई
नदी सूख गई
फाट नंगा, घाट अधनंगे
पेड़ वे बूढ़े हुए
जो थे भले-चंगे
एक क्षण को एक दिन ढो कर
आँख दूख गई
नदी सूख गई