भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झीना आलोक / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:36, 8 जनवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=गीत विहग उतरा / रम...' के साथ नया पन्ना बनाया)
झूल रही
भोर की किरन
फुनगी पर शीशफूल-सी
खिसक गई
पीन वक्ष से
विरल यामिनी दुकूल-सी ।
प्रतिबिम्बित झना आलोक
चाँदी की सीढ़ियाँ उतर
फैल गया बन्द झील में
कंधों पर काँवर धर कर
जड़ता की
अर्गला खुली
काँप गई देह कूल-सी ।
छन-छन कर छन्द डाल से
अपनापन घोलने लगे
पर्वत के स्वर्ण हाशिए
बिन बानी बोलने लगे
मंदिर के
पाँव पर गिरी
पंकिल छाया बबूल-सी ।