भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

डूबते सितारों के नाम-१ / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:43, 8 जनवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=गीत विहग उतरा / रम...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गूँथ खुली वेणी में
हँसी किरण-फूल की
हमने क्या भूल की ?
भौंहें क्यों तन गईं बबूल की !

बनवासी शब्दों को
नागरिक बना कर
रेखाएँ खींची अपवाद की,
नए-नए अर्थों की
वंश-बेल पा कर
काँप गई धरती अनुवाद की

सामंती छंद-छाँह छोड़ कर
एक अदद गुणा, भाग जोड़ कर
अनब्याही रोशनी कबूल की
हमने क्या भूल की
भौंहें क्यों तन गईं बबूल की ?