भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सड़क पर एक लम्बा आदमी / विश्वनाथप्रसाद तिवारी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:18, 13 जनवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विश्वनाथप्रसाद तिवारी |संग्रह=आख...' के साथ नया पन्ना बनाया)
आज अचानक दीख गया
सड़क पर एक लम्बा आदमी
लोग अपनी-अपनी दुकानों से
उचक-उचक कर घूर रहे थे उसे
बच्चे नाच रहे थे तालियाँ बजाकर
हवलदार फुसफुसा रहा था-
'हुज़ूर, हवालात के दरवाज़े से भी
ऊँचा है यह आदमी'
मसखरे हिनहिना रहे थे
जहाँपनाह, आप की कुर्सी से भी
बड़ा है यह आदमी
चौराहे का सिपाही आँखें फाड़े देख रहा था
बाप रे, सड़क पर इतना लम्बा आदमी !
सीधा तना चल रहा था वह
राजपथ पर दृढ़
विनम्र और बेपरवाह
शहर में आग की तरह फैल गई थी
यह ख़बर
निकल पड़े थे अपने-अपने घरों से
बौने लोग
चौकन्ने हो गए थे अख़बार
सेना कर दी गई थी सतर्क
मंत्रिपरिषद में चल रहा था विचार
एक बुढ़िया
अपने पोते-पोतियों को जुटाकर
दिखा रही थी
कि सतयुग में होते थे
ऐसे ही लम्बे आदमी ।