भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रंग-बिरंगा लगे जैसे बाज़ार-सा / बल्ली सिंह चीमा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:53, 15 जनवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बल्ली सिंह चीमा |संग्रह=तय करो किस ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रंग-बिरंगा लगे जैसे बाज़ार-सा ।
उसका चेहरा है रंगीन अख़बार-सा ।

उसका चेहरा लगे जैसे स्वागत का गेट,
पर मिलेगा यूँ जैसे हो दीवार-सा ।

जैसे धंगना दिया हो किसी ने उसे,
यूँ चले है, हो जैसे गिरफ़्तार-सा ।

कौन किसको पढ़े, बैठे हैं पास-पास,
तू भी अख़बार-सा, मैं भी अख़बार-सा ।

देख 'बल्ली' ये जश्ने-आज़ादी का दिन,
सूखे खेतों की मानिन्द है बीमार-सा ।