भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरा आखिरी रंग भी ले जाओ / अजेय

Kavita Kosh से
अजेय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:35, 20 जनवरी 2012 का अवतरण ('<poem>हरियाली के साथ छीन ले गए हज़ार रंग मेरे फूलों के ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हरियाली के साथ छीन ले गए
हज़ार रंग मेरे फूलों के
मेरी चाँदनी की हज़ार रातें

चुरा ले गए हो नीली नदियाँ
और बेशुमार तितलियाँ
भोर का सूरज गहरा केसरिया


आओ, अब राख ले जाओ बचा हुआ
मेरी जली हुई झोंपड़ी का

ले जाओ कोयले बीन बीन कर
और हड्डियाँ मेरे मवेशियों की
मिट्टी ले जाओ मेरी धरती की सारी

फिर भी कुछ कमी रह रह गई हो
तो आओ खींच ले जाओ
मेरी शिराएं और धमनियाँ
चूस लो मेरे खून का आखिरी क़तरा

मेरा क्या है
रह लूँगा जैसे तैसे
इस खोखली अँधेरी दुनिया में
तुम्हारा वह शहर सजना चाहिए

खिलता धड़कता
चहकता चमकता हुआ
एकदम ज़िन्दा लगना चाहिए


अगस्त 30, 2011