भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़िन्दगी की मौत / रेशमा हिंगोरानी
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:57, 30 जनवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेशमा हिंगोरानी |संग्रह= }} {{KKCatNazm}} <poem> ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
हाँ मैं पत्थर की गुडिया हूँ
न साँस लेती,
न जीती हूँ
छूने लगते हो जब मुझे,
रोकती, न टोकती
बस एकटक
पथराई आँखों से
निहारती हूँ तुम्हें...
और रगों में दौडते हैं
शबनम के कत्रे
जो कभी
अश्क बन
चमकते,
छलकते हैं कभी…
औ’ कभी
खून की मेंहदी रचाते हाथों पर...
दिल की धडकन भी
दस्तक
दे दे के
दिला जाती है याद –
शायद
अब
भी
ज़िन्दा
हूँ..?