भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रूख़्सत / रेशमा हिंगोरानी

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:53, 31 जनवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेशमा हिंगोरानी |संग्रह= }} {{KKCatNazm}} <poem> ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उन्हें मैं
बा-दिल-ए-नाख्वास्ता,
रुखसत,
करूँगी,
अब और क्या उन्हें,
दिल के सिवा,
तोहफा दूँगी?

मुझसे जज़्बात की ,
ईनान छूटी जाती है,
लो सैल-ए-अश्क की ,
सरहद भी टूटी जाती है ,

अगर रोने ही से धुल जाए हर
ग़म-ए-फुर्क़त,
तो बेतहाशा बढ़ा लूँ
अश्कों से क़ुर्बत,

थे बावफा,
तो यूँ
बेसाख्ता
निकल क्यों गए,
इल्ज़ाम-ए-बेवफाई
मुझपे
लगाकर क्यों गए?