भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्मृति / सुधीर सक्सेना
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:03, 8 फ़रवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधीर सक्सेना |संग्रह=रात जब चन्द...' के साथ नया पन्ना बनाया)
उँगलियों की स्मृति में है
स्पर्श,
बाँहों की स्मृति में है
गलबाँह,
वक्ष की स्मृति में है
आलिंगन,
होंठों की स्मृति में है
चुम्बन
स्मृति और कुछ नहीं चाहती
स्मृति चाहती है :
फिर से हरी हों स्मृतियाँ ।