भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समुद्र हूँ मैं / सुधीर सक्सेना
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:55, 9 फ़रवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधीर सक्सेना |संग्रह=रात जब चन्द...' के साथ नया पन्ना बनाया)
समुद्र हूँ मैं
खारा
आपादमस्तक
नमक है मेरा चेहरा,
नमक हैं मेरे होंठ,
नमक हैं मेरी साँसें,
उमड़ती चली आती हो
तुम वेगवान,
सरिते !
तुम न होतीं गर
समाती नहीं मुझमें
ढेर सारी तरल मिठास के साथ
बूँद-बूँद समा नहीं जातीं मुझमें
तो न जाने कब की
नमक के विस्तार में
गल गई होती मेरी देह