भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

समुद्र हूँ मैं / सुधीर सक्सेना

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:55, 9 फ़रवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधीर सक्सेना |संग्रह=रात जब चन्द...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

समुद्र हूँ मैं
खारा
आपाद‍मस्तक

नमक है मेरा चेहरा,
नमक हैं मेरे होंठ,
नमक हैं मेरी साँसें,

उमड़ती चली आती हो
तुम वेगवान,
सरिते !

तुम न होतीं गर
समाती नहीं मुझमें
ढेर सारी तरल मिठास के साथ
बूँद-बूँद समा नहीं जातीं मुझमें
तो न जाने कब की
नमक के विस्तार में
गल गई होती मेरी देह